Posts

Showing posts from August, 2022

"आजादी का अमृत महोत्सव"

Image
वह दिन स्वर्णिम बन जाता है , जब वीरों को नमन करते फूलो के, साथ तिरंगा आसमान में लहराता है। प्रतिवर्ष 15 अगस्त को भारतवासी स्वतंत्रता दिवस मनाता है। भारत के प्रधानमंत्री लालकिला पर झंडारोहण करते है। राष्ट्र समर्पित भाषण देते है।   तीनो सैन्य बल (स्थल सेना , जल सेना एवम् वायु सेना ) परेड , अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते है। आज हम भारतवासी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मना रहे है । इस अवसर पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हरघर तिरंगा अभियान चलाया है ,जो की तिरंगा के रचनाकार पिंगली वैंकेया की जयंती दो अगस्त से प्रारंभ हुआ है और पंद्रह अगस्त तक मनाया जा रहा है ।भारतवर्ष में 15 अगस्त हर त्यौहार से बढ़कर है ।  गुजरती हुई पीढिया आने वाली हर पीढ़ियों को 15 अगस्त 1947 की स्वर्णिम दिवस के लिए किए गए संघर्ष की गाथा हमेशा सुनाता रहेगा । 200 साल की अंग्रेजो के गुलामी के बाद स्वतंत्रता की खुशबू फैली लेकिन कोई भी भारतवासी इस स्वतंत्रता की खुशबू के पीछे की गुलामी ,त्याग ,बलिदान ,शोर , डर,मौत की गूंज कभी न भूल सकेगा । यह लड़ाई प्रत्येक भारतवासी ने लड़ी किसी ने ...